Skip to main content

कर्रेंट अफेयर्स







Image result for image of rasgulla sweet

15-16 नवम्बर 2017 करेण्ट अफेयर्स


1) केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने 14 नवम्बर 2017 को पश्चिम बंगाल (West Bengal) को प्रसिद्ध मिठाई “रोसोगुल्ला” (“Rossogolla”) की विशिष्ठ पहचान से जोड़ते हुए उसे “जियोग्राफिकल इण्डिकेशन” (GI tag) प्रदान किया 
और यह स्वीकार किया कि इसका आविष्कार यहीं हुआ था। किस राज्य ने वर्ष 2015 में दावा किया था कि रोसोगुल्ला उसका आविष्कार है, जिसे अब खारिज कर दिया गया है? – ओडीशा (Odisha)


Image result for (Indian Railway2) अपने 13 लाख कर्मचारियों के भारतीय रेल (Indian Railway) जनवरी 2017 से एक व्यापक कौशल-उन्नयन अभियान (‘upskilling exercise”) शुरू करेगी जोकि देश का अब तक का सबसे बड़ा कौशल-विकास कार्यक्रम होगा। इस महात्वाकांक्षी अभियान को क्या नाम दिया गया है? – “प्रोजेक्ट सक्षम” (“Project Saksham”)


3) युवा मामलों एवं खेल राज्य मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौर ने 13 नवम्बर 2017 को भारत युवा विकास सूचकांक एवं रिपोर्ट 2017 (India Youth Development Index and Report 2017) जारी की। अपने तरह की इस पहले सूचकांक और रिपोर्ट को किस संस्थान द्वारा तैयार किया गया है? – राजीव गांधी राष्ट्रीय युवा विकास संस्थान (श्रीपेरुम्बुडूर)

Image result for फीफा फुटबॉल विश्व कप4) 4 बार फीफा फुटबॉल विश्व कप (FIFA football World Cup) का खिताब जीतने वाली किस देश की टीम 13 नवम्बर 2017 को हुए मुकाबले में बराबरी पर रहने के कारण वर्ष 2018 के फीफा विश्व कप (2018 FIFA World Cup) की दावेदारी से बाहर हो गई? – इटली (Italy)

5) भारत में पहली बार आदिवासी उद्यमिता सम्मेलन (Tribal Entrepreneurship Summit) का आयोजन नवम्बर 2017 के दौरान किस स्थान पर किया गया? – दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़)


Comments

Popular posts from this blog

भारत के सबसे लम्बे एक्सप्रेसवे (India’s Longest Expressway)

1)  306 किमी. की लम्बाई व 6 लेन वाले भारत के सबसे लम्बे एक्सप्रेसवे (India’s Longest Expressway) का 21 नवम्बर 2016 को उद्घाटन किया गया। यह एक्सप्रेसवे है –  लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे (Luck n ow-Agra Expressway) विस्तार :  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की स्वप्न परियोजना लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे (Lucknow-Agra Expressway) का उद्घाटन 21 नवम्बर 2016 को उनके पिता तथा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) ने किया। यह उद्घाटन समारोह प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लगभग 50 किमी. दूर उन्नाव (Unnao) में आयोजित किया गया था जहाँ से यह एक्सप्रेसवे गुजरता है। देश के इस सबसे लम्बे 306 किमी. एक्सप्रेसवे को मात्र 22 माह के रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया है। –  इसके तैयार होने से जहाँ लखनऊ से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बीच लगने वाला समय वर्तमान 8-9 घण्टे से कम होकर मात्र 5 घण्टे रह जाने की आशा है वहीं इससे जाम की समस्या तथा कार्बन फुटप्रिंट भी कम होने की आशा व्यक्त की गई है। –  देश में पहली बार किसी एक्सप्रेसवे के उद्घाटन में भारतीय वायुसेना (IAF) के

10 जनवरी 2017 करेण्ट अफेयर्स

10 जनवरी 2017 करेण्ट अफेयर्स 1)  आयकर चोरी (IT evasion) तथा काले धन (black money) पर नकेल कसने के प्रयास के तहत केन्द्र सरकार ने 8 जनवरी 2017 को बैंकों को अपने सभी खाताधारकों के स्थायी खाता नंबर (PAN) किस तिथि तक हासिल करने का  महत्वपूर्ण आदेश जारी किया? –  28 फरवरी 2017 तक 2)  8 जनवरी 2017 को प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इक्विटी बाजार में उठापटक को ध्यान में रखते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने 31 मार्च 2017 को समाप्त हो रहे वित्तीय वर्ष के दौरान अपने इक्विटी निवेश के लक्ष्य (Equity Investment target) को घटाकर रु. 50,000 करोड़ कर दिया है। इस वित्तीय वर्ष का उसका पूर्व निर्धारित इक्विटी निवेश लक्ष्य क्या था? –  रु. 60,000 करोड़ 3)  आईआईटी खड़कपुर (IIT-Kharagpur) के उस पूर्व छात्र का क्या नाम है जिन्हें एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स एण्ड साइंसेज़ ने “टैक्निकल ऑस्कर” (‘Technical Oscar’) के नाम से लोकप्रिय अपना टैक्निकल एचीवमेण्ट अवार्ड प्रदान करने की घोषणा जनवरी 2017 के दौरान की? –  पराग हवलदार (Parag Havaldar) 4)  दिग्गज ऑ नलाइन रिटेल कम्पनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने अपने नए मुख्