Skip to main content

Posts

Showing posts from January 23, 2017

22-23 जनवरी 2017 करेण्ट अफेयर्स

1)  केन्द्र सरकार ने विनिवेश (Disinvestment) से प्राप्त होने वाले धन के अनुप्रयोग के बारे में सलाह देने का काम निवेश एवं सार्वजनिक परिसम्पत्ति प्रबन्धन विभाग (DIPAM) के बजाय किस विभाग के जिम्मे रखने का निर्णय जन वरी 2017 के दौरान लिया? –  आर्थिक मामलों का विभाग (DEA) 2)  उस एक्सप्रेस रेलगाड़ी का क्या नाम है जिसके 21 जनवरी 2017 को देर रात आन्ध्र प्रदेश के विजयनगरम के पास पटरी से हो जाने के कारण कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई? –  हीराखण्ड एक्सप्रेस (Hirakhand Express) 3)  उस भारतीय जवान का क्या नाम है जो सितम्बर 2016 के दौरान गलती से पाकिस्तानी सीमा में घुसने के बाद पकड़ लिया गया था तथा जिसे 21 जनवरी 2017 को पाकिस्तान ने भारत को सौंप दिया? –  चंदू बाबूलाल चव्हाण (Chandu Babulal Chavan) 4)  किस दक्षिण-पूर्व एशियाई देश ने भारत से आने वाले यात्रियों को प्रदान की जाने वाले “वीज़ा-ऑन-एराइवल” (Visa-on-Arrival) सुविधा 23 जनवरी 2017 से समाप्त कर दी? –  हांग कांग (Hong Kong) 5)  भारत की दिग्गज महिला बैडमिण्टन खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने 22 जनवरी 2017 को किस मास्टर्स ग्रां प्री टूर्न