Skip to main content

Posts

Showing posts from February 2, 2017

1 फरवरी 2017 करेण्ट अफेयर्स

1)  31 जनवरी 2017 को प्रस्तुत वर्ष 2016-17 के आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey 2016-17) में वर्तमान में प्रचलित सब्सिडी-आधारित जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए किस प्रकल्प को एक नए विकल्प के रूप में अ पनाए जाने की वकालत की गई है? –  सार्वभौमिक मूल आय (Universal Basic Income) 2)  31 जनवरी 2017 को प्रस्तुत वर्ष 2016-17 के आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey 2016-17) में वित्तीय वर्ष 2017-18 के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार (GDP growth rate) कितनी रहने की संभावना व्यक्त की गई है? –  6.75% से 7.50% के बीच 3)  भारत सरकार के डाक विभाग – इण्डिया पोस्ट (India Post) के पेमेण्ट्स बैंक (Payments Bank) की शुरूआत 31 जनवरी 2017 को एक पायलट सेवा (pilot service) के तौर पर की गई। यह पायलट सेवा किन दो शहरों में शुरू की गई है? –  रायपुर (Raipur) और राँची (Ranchi) 4)  पूर्व विदेश राज्य मंत्री ई.अहमद (E. Ahamed), जिन्हें 31 जनवरी 2017 को संसद भवन में ही दिल का दौरा पड़ा था, का 1 फरवरी 2017 को तड़के निधन हो गया। वे किस राजनीतिक दल के प्रमुख थे? –  इण्डियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) 5)  अमेरिका (US) की उन