Skip to main content

Posts

Showing posts from October 6, 2017

1-5 अक्टूबर 2017 करेण्ट अफेयर्स

1)  राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द (President Ramnath Kovind) ने अन्य पिछड़ा वर्गों में उप-वर्गीकरण (Sub-categorization of OBCs) के मुद्दे पर एक 5-सदस्यीय आयोग का गठन 2 अक्टूबर 2017 को किया। इस आयोग की अध्यक्षता किसे सौंपी गई है? –  न्यायमूर्ति जी. रोहिणी (Justice G. Rohini) 2)  पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा 1 अक्टूबर 2017 को की गई घोषणा के अनुसार दक्षिण भारत के किस मंदिर को सर्वश्रेष्ठ “स्वच्छ आइकॉनिक प्लेस” (‘Swachh Iconic Place’) के तौर पर चुना गया है? –  मीनाक्षी सुंदरेश्वर मंदिर (मदुरै) 3)  केन्द्र सरकार ने हिमालय पर्वतमाला वाले देश के 4 राज्यों में जैवविविधता के संरक्षण को सुनिश्चित करने तथा यहाँ की भूमि और वन संपदा को बचाने के लिए एक 6-वर्षीय परियोजना 2 अक्टूबर 2017 को लाँच की। इस महात्वाकांक्षी परियोजना का क्या नाम है? –  “सिक्योर हिमालया” (‘‘SECURE Himalaya’) 4)  विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के उप-महानिदेशक (Deputy Director General) के प्रतिष्ठित पद पर 3 अक्टूबर 2017 को किस भारतीय की नियुक्ति की गई? –  डॉ. सौम्या स्वामीनाथन (Dr. Soumya Swaminathan) 5)  तीन वैज्ञानिकों रेनर