Skip to main content

Posts

Showing posts from February 7, 2017

7 फरवरी 2017 करेण्ट अफेयर्स

7 फरवरी 2017 करेण्ट अफेयर्स 1)  बेंगलूरु में अपनी 5 बैंक शाखाओं की एक पायलट परियोजना को 6 फरवरी 2017 को शुरू कर कौन सा बैंकिंग उपक्रम भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में प्रवेश करने वाला सबसे नया उपक्रम हो गया है? –  उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujji van Small Finance Bank) 2)  केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने किन दो बीमारियों से बचाव के लिए 5 फरवरी 2017 को एक नए एकल टीके (single dose dual protection vaccine) का टीकाकरण अभियान शुरू किया, जोकि देशव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम (UIP) के तहत शुरू किया अब तक का सबसे बड़ा अभियान है? –  मीज़ल्स-रुबेला टीका (Measles-Rubella (MR) Vaccine) 3)  दुनिया में सर्वाधिक समय तक राजगद्दी पर बैठने का कीर्तिमान बना चुकीं ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय ने 6 फरवरी 2017 को ब्रिटेन की राजगद्दी पर बैठने के 65 वर्ष पूरे कर लिए। इस  अवसर को किस जुबली के रूप में मनाया गया? –  सैफायर जुबली (Sapphire Jubilee) 4)  5 फरवरी 2017 को केन्द्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने देश के पहले पैरालम्पिक प्रशिक्षण केन्द्र की आधारशिला रखी। अपनी तरह का देश का