Skip to main content

Posts

Showing posts from January 6, 2017

4-6 जनवरी 2017 करेण्ट अफेयर्स

1)  104वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 3 जनवरी 2017 को किया। इस प्रतिष्ठित आयोजन का यह नवीनतम संस्करण कहाँ आयोजित किया जा रहा है? –  तिरुपति (आन्ध्र प्रदेश) 2)  4 जनवरी  2017 को किसने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के नए अध्यक्ष (Chairman) का पदभार ग्रहण किया? –  प्रो. डेविड आर. सियेम्ले ह (Prof. David R. Syiemlieh) 3)  सिखों के दसवें गुरू – गुरू गोबिन्द सिंह (Guru Gobind Singh) की किस ऐतिहासिक जयंती से सम्बन्धित कार्यक्रमों का समापन 5 जनवरी 2017 को भव्य कार्यक्रमों की श्रृंखला के रूप में हुआ? –  350वीं 4)  दिग्गज इंटरनेट कम्पनी गूगल (Google) ने भारत के लघु एवं मध्यम व्यवसायों (SMBs) को इंटरनेट की मदद से उद्यमिता को विस्तारित करने के उद्देश्य से कौन से दो नए प्रयास शुरू करने की घोषणा 4 जनवरी 2017 को की? –  “डिज़िटल अनलॉक्ड” और “माई बिज़नेस वेबसाइट्स” 5)  किस भारतीय मूल के ट्रस्टी को दुनिया की सबसे बड़ी तथा शक्तिशाली परोपकारी संस्था के रूप में जानी जाने वाली अमेरिका की रॉकफेलर फाउण्डेशन (Rockefeller Foundation) का अगला अध्यक्ष (President) 5 जनवरी 2017 को