Skip to main content

Posts

Showing posts from November 8, 2016

किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी

कि सानों  को सब्सिडी  किसानों  को सब्सिडी  पर सौर-ऊर्जा आधारित सिंचाई पम्प उपलब्ध कराने से सम्बन्धित महात्वाकांक्षी योजना “सौर सुजला योजना” (‘Saur Sujala Yojana’) को देश में सबसे पहले क्रियान्वित करने वाला राज्य कौन सा बना जहाँ 1 नवम्बर 2016 को इस योजना को लागू किया गया? –  छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) विस्तार:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1 नवम्बर 2016 को “सौर सुजला योजना” (‘Saur Sujala Yojana’) को औपचारिक रूप से छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में शुरू कर दिया जिससे यह राज्य इस महात्वाकांक्षी योजना को देश में सबसे पहले लागू करने वाला राज्य भी बन गया। उल्लेखनीय है कि इस योजना को छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना की 16वीं वर्षगांठ पर लागू किया गया। –  इस योजना के तहत किसानों को सब्सिडी मूल्यों पर 3 तथा 5 हॉर्स-पावर (HP) क्षमता वाले सौर-ऊर्जा आधारित सिंचाई पम्प (subsidized solar-powered irrigation pumps) उपलब्ध कराये जायेंगे। योजना के तहत उन किसानों को प्राथमिकता दी जायेगी जो ऐसे स्थानों पर रहते हैं जहाँ विद्युत की उपलब्धता नहीं है। सरस्वती एजुकेशन हब संगरिया संगरिया शहर  का उबरता हुआ कोचिंग सस

8 नवम्बर 2016 करेण्ट अफेयर्स

8 नवम्बर 2016 करेण्ट अफेयर्स 1)  संयुक्त राष्ट्र का 22वाँ जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (22nd United Nations Climate Change Conference) 7 न वम्बर 2016 को कहाँ शुरू हुआ? –  माराकेश (मोरक्को) 2)  आईआईटी खड़कपुर (IIT Kharagpur) के वैज्ञानिकों ने ओडीशा (Odisha) राज्य की किस विलुप्त मानी जा रही नदी के साक्ष्य खोज लेने का दावा हाल ही में किया है? –  चन्द्रभागा (Chandrabhaga) 3)  कौन सी कम्पनी देश की पहली कम्पनी बनी है जिसे तनावपूर्ण परिसम्पत्तियों (stressed aasets) की समस्या से उबारने के लिए तैयार की गई Scheme for Sustainable Structuring of Stressed Assets – S4A) नामक योजना के तहत अपनी ऐसी परिसम्पत्तियों को इक्विटी में बदलने की अनुमति मिली है? –  हिन्दुस्तान कंस्ट्रक्शन कम्पनी लिमिटेड (HCC) 4)  यूके-भारत सीईओ मंच (UK-India CEO Forum) के भारतीय पक्ष का नया अध्यक्ष किसे बनाया गया है जिसने इस पद पर अब तक तैनात रहे टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) का स्थान लिया है? –  अजय पीरामल (Ajay Piramal) 5)  महात्मा गाँधी (Mahatma Gandhi) के पौत्र (grandson) तथा अमेरिकी अंतरिक्ष