Skip to main content

Posts

Showing posts from December 15, 2016

14-15 दिसम्बर 2016 करेण्ट अफेयर्स

1)  किस दक्षिण अमेरिकी देश ने अपनी सबसे मूल्यवान करेंसी मुद्रा के विमुद्रीकरण (demonetization) करने का आदेश 11 दिसम्बर 2016 को जारी कर दिया ताकि मुद्रा को अवैध तरीके से रखने वालों तथा भारी मुद्रास्फीति (inflation) की समस्या का सामना किया जा सके? –  वेनेजुएला (Venezuela) 2)  डिज़िटल भुगतान  के ढांचे (digital payments structure) को मजबूत करने के लिए सिफारिशें देने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा गठित वटल समिति (Vatal Committee) ने दिसम्बर 2016 के दौरान अपनी रिपोर्ट सरकार को पेश की। इस रिपोर्ट में की गई सबसे बड़ी सिफारिश क्या है? –  डिज़िटल भुगतान के लिए RBI तहत ही एक स्वतंत्र नियामक संस्था (independent regulatory body) का गठन किया जाय 3)  दिसम्बर 2016 के दौरान जारी की गई आईएचएस जेन (IHF Jane) की नवीनतम रक्षा बजट रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2016 में विश्व में प्रतिरक्षा पर सर्वाधिक व्यय करने वाले देशों में भारत (India) का क्या स्थान रहा? –  चौथा (fourth) 4)  दिसम्बर 2016 के दौरान सीरिया (Syria) में राष्ट्रपति बशर अल-असद के नियंत्रण वाली सरकारी सेना ने किस महत्वपूर्ण शहर के बड़े हिस्से पर पुन: अपना