Skip to main content

Posts

Showing posts from April 24, 2017

आज की रोचक जानकारी (20-24 अप्रैल 2017 करेण्ट अफेयर्स)

1)  नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल (NITI Aayog’s Governing Council) की कौन सी बैठक 23 अप्रैल 2017 को नई दि ल्ली में आयोजित हुई जिसमें देश के आर्थिक विकास को तेज गति देने के लिए एक “15-वर्षीय विज़न दस्तावेज” के पूर्ववर्ती स्वरूप को जारी किया गया? –  तीसरी 2)  वित्तीय वर्ष 2017-18 में सार्वजनिक क्षेत्र के किस उपक्रम में केन्द्र सरकार ने अपनी हिस्सेदारी का विनिवेश (Disinvestment) अप्रैल 2017 के दौरान किया जिससे यह इस वित्तीय वर्ष में विनिवेशित होने वाला पहला सार्वजनिक उपक्रम बन गया? –  नेशनल एल्यूमीनियम कम्पनी लिमिटेड (नाल्को) 3)  भारत के सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) ने अप्रैल 2017 में दिए अपने आदेश में पति से अलग हो चुकी महिला के गुजारा-भत्ते के लिए कितनी राशि को “सही एवं न्यायचित” निर्वाह-राशि (Alimony) करार दिया है? –  शुद्ध वेतन का 25% 4)  नेपाल (Nepal) की 6 मधेशी पार्टियों ने आगामी मई के दौरान होने वाले स्थानीय चुनावों के लिए 20 अप्रैल 2017 को एक नए संयुक्त गठबंधन दल का गठन किया। इस दल का नाम क्या रखा गया है? –  “राष्ट्रीय जनता पार्टी” (‘Rashtirya Janata Party’) 5)  चीनी सरका