Skip to main content

Posts

Showing posts from October 26, 2016

25-26 अक्टूबर 2016 करेण्ट अफेयर्स

1)  अक्टूबर 2016 के दौरान जारी जानकारी के अनुसार भारतीय बैंकों में जमा धन का कुल पोर्टफोलियो (deposit  portfolio of Indian banks) 30 सितम्बर 2016 को किस अहम स्तर को पार कर गया? –  100 ट्रिलियन रुपए (1000  खरब रुपए) 2)  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने 24 अक्टूबर 2016 को एक अत्यंत महात्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ अपनी लोकसभा सीट वाराणसी (Varanasi) में किया जिसके तहत वाराणसी के परिवारों को पाइप से खाना पकाने की गैस की सुविधा मुहैया करने के अलावा इस योजना से पूर्वी भारत के पाँच राज्यों को भी आगामी वर्षों में जोड़ा जायेगा। इस योजना का नाम क्या है? –  “ऊर्जा गंगा” (Urja Ganga) 3)  केन्द्र सरकार ने अक्टूबर 2016 को सरकारी कर्मियों (service voters) तथा सशस्त्र सेनाओं के कर्मियों (personnel from armed forces) को मतदान से सम्बन्धी कौन सी प्रमुख सुविधा उपलब्ध कराने का दिशानिर्देश जारी कर दिया जिसकी मांग पिछले काफी समय से सशस्त्र सेनाओं के कर्मियों द्वारा विशेष रूप से मांगी जा रही थी? –  ई-पोस्टल मतदान सुविधा (E-Postal ballot facility) 4)  पॉल बेयटी (Paul Beatty) 25 अक्टूबर 2016 को