Skip to main content

Posts

Showing posts from January 24, 2017

24 जनवरी 2017 करेण्ट अफेयर्स

1)  तमिलनाडु विधानसभा (Tamil Nadu Assembly) द्वारा 23 जनवरी 2017 को ध्वनिमत से पारित किए गए उस  संशोधन वि धेयक का क्या नाम है जिसके द्वारा साँड़ (bull) के साथ खेले जाने वाले राज्य के बेहद लोकप्रि य खेल “जल्लीकट्टू” (‘Jallikattu’) के आयोजन में आने वाली तमाम बाधाओं को दूर करने का प्रयास किया गया है? –  पशुओं के प्रति हिंसा उन्मूलन (तमिलनाडु संशोधन) कानून, 2017 2)  23 जनवरी 2017 को अपना IPO लाकर कौन सा स्टॉक एक्सचेंज पूँजी बाजार में अपने आपको सूचीबद्ध (listing) करने वाला देश का पहला स्टॉक एक्सचेंज बनने जा रहा है? –  बीएसई 3)  एक अंग्रेजी वित्तीय समाचार-पत्र द्वारा सूचना के अधिकार (RTI) के तहत भारतीय रिज़र्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड (BRBNMPL) से मांगी गई जानकारी के अनुसार 500 रुपए तथा 2000 रुपए के नए करेंसी नोटों को छापने की लागत क्या आ रही है? –  रु. 3.09 (500 के नोट के लिए) और रु. 3.54 (रुपए 2000 के नोट के लिए) 4)  भारतीय रेल (Indian Railway) द्वारा जनवरी 2017 के दौरान जारी एक प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार किस देश की रेलवे भारतीय रेल की यात्री ट्रेनों की रफ्तार को 200 किमी. तक करन