Skip to main content

Posts

Showing posts from January 17, 2017

17 जनवरी 2017 करेण्ट अफेयर्स

1)  देश भर में गुड्स एण्ड सर्विस टैक्स (GST) को लागू करने की कौन सी नई तिथि घोषित की गई है, जिसकी घोषणा  केन्द्रीय  वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 16 जनवरी 2017 को की? –  1 जुलाई 2017 2)  गरीबी-रोधी गति विधियों से जुड़ी गैर-सरकारी संस्था ऑक्सफैम (Oxfam) ने 16 जनवरी 2017 को अपने एक अध्ययन को जारी करते हुए दावा किया कि दुनिया के मात्र 8 अत्यंत धनी पुरुषों के पास इतनी सम्पत्ति है जो दुनिया की 3.6 अरब जनसंख्या के पास है, जोकि वैश्विक जनसंख्या का लगभग आधा है। इस रिपोर्ट में किन 8 धनी पुरुषों का उल्लेख किया गया है? –  बिल गेट्स, एमेंसियो ऑर्टेगा, वॉरेन बफेट, कार्लोस स्लिम हेलु, जेफ बेजॉस, मार्क जुकरबर्ग, लैरी एलीसन और माइकल ब्लूमबर्ग 3)  केन्द्रीय खेल एवं युवा मसलों के मंत्री विजय गोयल ने 15 जनवरी 2017 को नई दिल्ली में एक राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया जिसमें देश भर के 25 राज्यों से लगभग 1,000 बच्चे शामिल हो रहे हैं। इस वृहद खेल प्रतियोगिता को किस राष्ट्रीय योजना के तहत आयोजित किया जा रहा है? –  “खेलो इण्डिया योजना” (‘Khelo India Scheme’) 4)  भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने