Skip to main content

Posts

Showing posts from October 10, 2017

8-10 अक्टूबर 2017 करेण्ट अफेयर्स

1)  वर्ष 2017 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार (2017 Nobel Prize for Economics) किस अर्थशास्त्री को प्रदान किया जायेगा, जिसके बारे में रॉयल स्वीडिश अकादमी ऑफ साइंसेज़ ने 9 अक्टूबर 2017 को घोषणा की? –  रिचर्ड थेल र (Richard Thaler) 2)  जीएसटी कम्पोज़ीशन योजना (GST Composition scheme) को अधिक आकर्षक बनाने और रेस्टॉरेण्ट्स में वसूली जाने वाली जीएसटी दरों को अधिक तार्किक बनाने के लिए इसका आकलन करने के लिए केन्द्र सरकार ने 6 अक्टूबर 2017 को राज्य के मंत्रियों के एक समूह (group of ministers – GoM) का गठन किया। इस समूह की अध्यक्षता किसे सौंपी गई है? –  हिमंत बिश्व शर्मा (Himanta Biswa Sarma) 3)  निजी क्षेत्र का कौन सा बैंक का बाजार पूंजीकरण (market capitalization) 9 अक्टूबर 2017 को 2 ट्रिलियन रुपए (2 trillion rupees) का आंकड़ा पार कर गया जिससे वह यह आंकड़ा पार करने वाला देश का चौथा बैंकिंग उपक्रम बन गया? –  कोटक महिन्द्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) 4)  अक्टूबर 2017 के दौरान जारी की गई ब्राण्ड फाइनेंस (Brand Finance) की दुनिया के सबसे मूल्यवान देशों की ‘ Nation Brands  2017’ नामक रैंकिंग में भ