Skip to main content

Posts

Showing posts from December 6, 2016

4-5 दिसम्बर 2016 करेण्ट अफेयर्स

4-5 दिसम्बर 2016 करेण्ट अफेयर्स 1)  इस्तांबुल प्रक्रिया (Istanbul Process) के तहत होने वाले “हर्ट ऑफ एशिया सम्मेलन” 2016 (‘Heart of Asia Summit 2016) का आयोजन 3 व 4 दिसम्बर 2016 को भारत के किस शहर में किया गया? –  अमृतसर (Amritsar) 2)  नेशनल  स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के प्रबन्ध निदेशक (MD) व सीईओ (CEO) पद से 2 दिसम्बर 2016 को इस्तीफा देने वाली हस्ती का क्या नाम है? –  चित्रा रामकृष्णन (Chitra Ramkrishna) 3)  दिसम्बर 2016 के दौरान किस देश की दक्षिण अमेरिका (South America) के व्यापार संगठन मर्कोसुर (Mercosur) की सदस्यता छीन ली गई? –  वेनेजुएला (Venezuela) 4)  वैज्ञानिकों एक दल ने हाल ही में एक ऐसी प्राचीन नदी को खोज निकाला है जिसके बारे में माना जा रहा है कि यह संभवत: प्रदूषण का शिकार बनने वाली दुनिया की पहली नदी थी। यह नदी किस देश में स्थित है? –  जॉर्डन (Jordan) 5)  भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 4 दिसम्बर 2016 को एशिया कप ट्वेंटी20 (T20) खिताब के फाइनल में किस देश को हराकर यह खि ताब लगातार छठवीं बार जीतने का गौरव हासिल किया? –  पाकिस्तान (Pakistan)