Skip to main content

Posts

Showing posts from October 1, 2016

30 सितम्बर 2016 करेण्ट अफेयर्स

1)  केन्द्र वित्त मंत्रालय ने 29 सितम्बर 2016 को  लघु बचत योजनाओं जैसे पीपीएफ (PPF), किसान विकास पत्र (KVP) तथा राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC) में अक्टूबर-दिसम्बर 2016 की तिमाही में प्रदान किए जाने वाली ब्याज दर में कितने प्रतिशत कमी करने की घोषणा की? –  0.1% 2)  भारत के पूँजी बाजारों की नियामक संस्था सेबी (SEBI) ने 28 सितम्बर 2016 को कमोडिटी बाजार से जुड़ी क्या अहम घोषणा की? – उसने देश के कमोडिटी डिराइवेटिव बाजारों (commodity derivative exchanges) में ऑप्शन (option) ट्रेडिंग की अनुमति प्रदान कर दी 3)  केन्द्रीय वित्त मंत्रालय ने सितम्बर 2016 के दौरान खेलों से सम्बन्धित मूलभूत संरचना (sports infrastructure) के बारे में क्या अहम घोषणा की? – उसने खेलों से सम्बन्धित मूलभूत संरचना को मूलभूत संरचना (infrastructure) का दर्जा प्रदान किया 4)  साहित्य क्षेत्र से जुड़ा वर्ष 2015 का मूर्तिदेवी सम्मान (Moortidevi Award) 29 सितम्बर 2016 को किसे प्रदान किया गया? –  प्रो. कलाकलुरि एनोच (तेलुगु) 5)  भारत के किस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को कार्बन उत्सर्जन में उल्लेखनीय कमी लाने के चलते एशिया प्र