Skip to main content

Posts

Showing posts from November 26, 2016

भारत के सबसे लम्बे एक्सप्रेसवे (India’s Longest Expressway)

1)  306 किमी. की लम्बाई व 6 लेन वाले भारत के सबसे लम्बे एक्सप्रेसवे (India’s Longest Expressway) का 21 नवम्बर 2016 को उद्घाटन किया गया। यह एक्सप्रेसवे है –  लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे (Luck n ow-Agra Expressway) विस्तार :  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की स्वप्न परियोजना लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे (Lucknow-Agra Expressway) का उद्घाटन 21 नवम्बर 2016 को उनके पिता तथा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) ने किया। यह उद्घाटन समारोह प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लगभग 50 किमी. दूर उन्नाव (Unnao) में आयोजित किया गया था जहाँ से यह एक्सप्रेसवे गुजरता है। देश के इस सबसे लम्बे 306 किमी. एक्सप्रेसवे को मात्र 22 माह के रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया है। –  इसके तैयार होने से जहाँ लखनऊ से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बीच लगने वाला समय वर्तमान 8-9 घण्टे से कम होकर मात्र 5 घण्टे रह जाने की आशा है वहीं इससे जाम की समस्या तथा कार्बन फुटप्रिंट भी कम होने की आशा व्यक्त की गई है। –  देश में पहली बार किसी एक्सप्रेसवे के उद्घाटन में भारतीय वायुसेना (IAF) के