Skip to main content

Posts

Showing posts from October 27, 2016

गुड्स एण्ड सर्विस टैक्स (GST)

GST  भारत में सबसे बड़े अप्रत्यक्ष कर के दौर को शुरू करने की राह में एक अहम घटनाक्रम में केन्द्रीय वित्त मंत्रालय ने 18 अक्टूबर 2016 को गुड्स एण्ड सर्विस टैक्स (GST) की दरों के ढांचे का प्रस्ताव रखा। इसके तहत वित्त मंत्रालय द्वारा सुझायी गई अधिकतम GST दर कितनी है? –  26% वित्त मंत्रालय द्वारा रखे गए GST दरों के प्रस्ताव के अनुसार उसके द्वारा सुझाई गई अधिकतम GST दर 26% है। इसके अलावा GST परिषद ने GST दरों की चार दरें सुझायी हैं जिसमें से 12% और 18% की दो मानक दरें (standard rates) हैं। –  स्वर्ण (gold) पर केन्द्र सरकार ने 4% GST दर सुझाई है। इसके अलावा अत्यंत-भोगविलास वाली वस्तुओं (ultra-luxury items), तम्बाकू उत्पादों, पान-मसाला तथा पर्यावरण को नुकसान पहुँचाने वाले उत्पादों अतिरिक्त अधिभार (cess) लगाने का प्रस्ताव केन्द्र सरकार ने रखा है। इसके द्वारा केन्द्र सरकार 50,000 करोड़ का राजस्व वसूलेगी जिसका उपयोग राज्यों को GST के चलते होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए किया जायेगा। –  हालांकि 19 अक्टूबर 2016 को समाप्त हुई जीएसटी परिषद (GST Council) की बैठक में केन्द्र सरकार द्वारा