Skip to main content

Posts

Showing posts from November 27, 2016

26 नवम्बर 2016 करेण्ट अफेयर्स

1)  दिग्गज क्रांतिकारी तथा क्यूबा (Cuba) के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री पदों को संभाल चुके फिदेल कास्त्रो (Fidel Castro) का  90 वर्ष की आयु में 25 नवम्बर 2016 को निधन हो गया। कास्त्रो ने क्यूबाई क्रांति का नेतृत्व करते हुए तानाशाह राष्ट्रपति फुलजेन्सियो बतिस्ता की सत्ता को पलटते हुए किस वर्ष क्यूबा की सत्ता संभाली थी?  –  1959 में 2)  25 नवम्बर 2016 को दिवंगत होने वाले दिलीप पाडगाँवकर (Dileep Padgaonkar) किस सुप्रसिद्ध अंग्रेजी समाचार-पत्र के भूतपूर्व सम्पादक (former editor) थे? –  द टाइम्स ऑफ इण्डिया 3)  नालंदा विश्वविद्यालय (Nalanda University) के कुलपति पद से 25 नवम्बर 2016 को इस्तीफा देने वाली हस्ती का क्या नाम है? – प्रो.  जॉर्ज यिओ (Prof. George Yeo) 4)  25 नवम्बर 2016 को किसे टाटा स्टील (Tata Steel) के अंतरिम अध्यक्ष (Interim Chairman) के रूप में चुना गया? –  ओ.पी. भट्ट (O.P. Bhatt) 5)  एयरलाइन यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा अनुभव सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा 25 नवम्बर 2016 को लाँच किए गए नए पोर्टल (portal) तथा एप्लीकेशन (app) का क्या नाम है?