Skip to main content

Posts

Showing posts from February 16, 2017

14-15 फरवरी 2017 करेण्ट अफेयर्स

1)  हवाई सुरक्षा के क्षेत्र में भारत को एक बड़ा मुकाम उस समय हासिल हुआ जब रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने 14 फरवरी 2017 को स्वदेशी तकनीक से निर्मित देश की पहली हवाई शीघ्र चेतावनी एवं नियंत्रण  प्रणाली (AWACS) को भारतीय वायुसेना (IAF) को सौंप दिया। इस सुरक्षा प्रणाली को किस संगठन ने डीआरडीओ के सहयोग से विकसित किया है? –  सेण्टर ऑफ एयरबॉर्न सिस्ट्म्स (बेंगलूरू) 2)  भारतीय नौसेना (Indian Navy) के उस सर्वेक्षण पोत का क्या नाम है जिसे नौसेना के पहले ग्रीन (पर्यावरण अनुकूल) पोत बनने का गौरव फरवरी 2017 के दौरान हासिल हुआ? –  आईएनएस सर्वेक्षक (INS Sarvekshak) 3)  अमेरिका (US) के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन (Michael Flynn) ने 13 फरवरी 2017 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे के पीछे मुख्य कारण क्या है जिसके चलते राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की प्रशासनिक टीम को शुरूआत में ही एक बड़ा झटका लगा है? –  उनके रूस के साथ सम्बन्ध 4)  कर्नाटक की विधानसभा ने राज्य में बिना किसी रुकावट के परंपरागत भैंसा दौड़ आयोजित कराने के उद्देश्य से 13 फरवरी 2017 को पशु अत्याचार निषेध (कर्नाट