Skip to main content

Posts

Showing posts from March 8, 2017

7 मार्च 2017 करेण्ट अफेयर्स

1 )  भारतीय नौसेना के सुप्रसिद्ध विमानवाहक पोत आईएनएस विराट (INS Viraat) को लगभग 30 साल लम्बी शानदा र सेवा के बाद 6 मार्च 2017 को सेवा से बाहर कर दिया गया। देश के इस दूसरे विमानवाहक पोत को ब्रिटिश रॉयल नौसेना से लिया गया था। इस पोत का प्रारंभिक नाम क्या था? –  एचएमएस हर्म्स (HMS Hermes) 2)  भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने बचत खाताधारकों (saving account holders) द्वारा अपने खातों में न्यूनतम बैलेंस (minimum balance) न रखे जाने की स्थिति में भारी जुर्माना लगाने की घोषणा 6 मार्च 2017 को की। इसके साथ ही बैंक ने न्यूनतम बैलेंस के लिए नए मानक भी घोषित कर दिए। इस घोषणा के अनुसार विभिन्न स्थानों के लिए तय नए न्यूनतम बैलेंस मानक क्या हैं? –  रु. 5,000 (6 मेट्रो शहरों की शाखाओं के लिए), रु. 3,000 (अन्य शहरी क्षेत्रों की शाखाओं के लिए), रु. 2,000 (उप-शहरी क्षेत्रों की शाखाओं के लिए) और रु. 1,000 (ग्रामीण क्षेत्रों की शाखाओं के लिए) 3)  एयर इण्डिया (Air India) ने मार्च 2017 के दौरान दावा किया कि वह दुनिया की ऐसी पहली एयरलाइन बनी है जिसकी पूर्ण महिला क्रू सदस्यों द्वारा संचालित उड़ान सेवा ने पूरी