Skip to main content

Posts

Showing posts from October 12, 2016

मौद्रिक नीति

saraswati education hub sangaria भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee – MPC) के लिए तीन बाहरी विशेषज्ञ सदस्यों की नियुक्ति की घोषणा केन्द्र सरकार ने 22 सितम्बर 2016 को की। यह तीन सदस्य कौन हैं? –  चेतन घाटे, पमी दुआ और रवीन्द्र धोलकिया केन्द्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति (Appointments Committee of the Cabinet – ACC) ने 22 सितम्बर 2016 को भारतीय सांख्यिकी संस्थान (Indian Statistical Institute) के प्रोफेसर चेतन घाटे (Chetan Ghate), दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (Delhi School of Economics – DSE) की निदेशक पमी दुआ (Pami Dua) और भारतीय प्रबन्धन संस्थान, अहमदाबाद (IIM Ahmedabad) के प्रोफेसर रवीन्द्र धोलकिया (Ravindra Dholakia) की नियुक्ति भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee – MPC) में तीन बाहरी विशेषज्ञ सदस्यों (outside expert members) के रूप में करने की घोषणा की। –  इन विशेषज्ञों को उक्त समिति में चार वर्ष की समयावधि के लिए किया जायेगा तथा वे पुनर्नियुक्ति (re-appointment) के लिए अर्ह नहीं होंगे। इसके साथ उ