Skip to main content

Posts

Showing posts from April 3, 2017

आज की रोचक जानकारी(2-3 अप्रैल 2017 करेण्ट अफेयर्स)

1)  भारत के किन 6 बैंकिंग उपक्रमों (6 banking entities) का अस्तित्व 1 अप्रैल 2017 को उस समय समाप्त हो गया जब भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में इनका विलय इस तिथि से प्रभावी हो गया? –  स्टेट बैंक ऑफ बीकाने र एण्ड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑ फ ट्रावणकोर और भारतीय महिला बैंक 2)  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 अप्रैल 2017 को भारत के साथ-साथ एशिया की सबसे लम्बी सड़क सुरंग – “चेनानी-नाशारी टनल” (‘Chenani-Nashri Tunnel’)  का उद्घाटन किया। इस सुरंग की कुल लम्बाई कितनी है? –  9.28 किलोमीटर 3)  गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को शारीरिक व्याधियों में सहायता के लिए शारीरिक-सहायता उपकरण प्रदान करने से सम्बन्धित उस योजना का क्या नाम है जिसकी शुरूआत 1 अप्रैल 2017 को आन्ध्र प्रदेश के नेल्लूर जिले में की गई? –  “राष्ट्रीय वयोश्री योजना” (“Rashtriya Vayoshri Yojana”) 4)  भारत की दिग्गज बैडमिण्टन खिलाड़ी पी.वी. सिन्धु (P.V. Sindhu) ने 2 अप्रैल 2017 को हुए महिला एकल फाइनल में किस खिलाड़ी को हराकर अपना पहला इण्डिया ओपन सुपर सीरीज़ (Ind