Skip to main content

Posts

Showing posts from October 11, 2017

11 अक्टूबर 2017 करेण्ट अफेयर्स

1)  पूर्व संचालित टीकाकरण अभियानों में छूट गए दो वर्ष से कम आयु के प्रत्येक बच्चे तथा गर्भवती महिलाओं का टीकाकर ण कराने के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने तीव्र मिशन इंद्रधनुष (Intensified  Mission Indradhanush – IMI) 8 अक्टूबर 2017 को शुरू किया। इस अभियान को कहाँ लाँच किया गया? –  वडनगर (गुजरात) 2)  बिम्स्टेक (BIMSTEC) देशों की आपदा प्रबन्धन पर पहली बैठक 10 अक्टूबर 2017 को कहाँ शुरू हुई? –  दिल्ली 3)  किस प्रमुख भारतीय टेलीकॉम कम्पनी ने अक्टूबर 2017 के दौरान अपना परिचालन (operations) बंद करने की आधिकारिक घोषणा की जिसके चलते कम्पनी में कार्यरत लगभग 5,000 कर्मचारियों की नौकरी का संकट पैदा हो गया है? –  टाटा टेलीसर्विसेज़ लिमिटेड (Tata Teleservices Limited – TTSL) 4)  कौन सा देश 9 अक्टूबर 2017 को 2018 के फीफा फुटबॉल विश्व कप (2018 FIFA World Cup) के मुख्य चरण के लिए क्वालीफाई कर यह उपलब्धि हासिल करने वाला अब तक का सबसे छोटा देश बन गया? –  आइसलैण्ड (Iceland) 5)  फेसबुक (Facebook) के भारत व दक्षिण-एशिया क्षेत्र के प्रबन्ध निदेशक (Managing Director) पद से 10 अक्टू