Skip to main content

Posts

Showing posts from May 16, 2017

13-15 मई 2017 करेण्ट अफेयर्स

1)  मुक्त व्यापार (Free Trade) के मसले पर स्वयं को एक नए वैश्विक नेता के रूप में प्रस्तुत करते हुए चीन (China) ने 14 मई 2017 को दो-दिवसीय “बेल्ट एण्ड रोड फोरम” (“Belt and Road Forum”) नामक सम्मेलन का आयोज न राजधानी बीजिंग (Beijing) में शुरू किया। भारत ने स्थानीय भावनाओं को स्थान देने का मुद्दा उठा कर इस सम्मेलन से अपने आपको अलग रखा। भारत का वह एकमात्र पड़ोसी देश कौन सा है जिसने भी इस सम्मेलन में हिस्सेदारी नहीं की? –  भूटान (Bhutan) 2)  केन्द्रीय वित्त मंत्रालय ने मई 2017 के दौरान औद्यौगिक उत्पादन सूचकांक (Index of Industrial Production – IIP) एवं थोक मूल्य सूचकांक (Wholesale Price Index – WPI) की नई श्रृंखला जारी कर दी। आठ वर्ष बाद लाई गई इन नई सूचकांक श्रृंखलाओं में आधार-वर्ष (Base Year) क्या रखा गया है? –  वर्ष 2011-12 3)  भारत समेत दुनिया भर के तमाम देशों तथा कम्पनियों की कम्प्यूटर प्रणालियों पर एक भारी-भरकम साइबर हमला (cy ber attack) 12 मई 2017 को हुआ जिसने लगभग 100 देशों के लाखों कम्प्यूटरों को अपनी चपेट में लिया। इस रैन्समवेयर-आधारित साइबर हमले का नाम क्या है जिसने 28 विभिन्न