Skip to main content

Posts

Showing posts from January 5, 2017

Current Affairs 2017

1)  संयुक्त राष्ट्र संगठन (UNO) के नए महासचिव एंटोनी गुटरेज़ (Antonio Guterres) का कार्यकाल 1 जनवरी 201 7 को शुरू हो गया जब उन्होंने आधिकारिक रूप से बान की-मून (Ban Ki-moon) का स्थान ले लिया। गुटरेज़ इस प्रतिष्ठित पद को संभालने वाली कौन से क्रम की हस्ती हैं? –  नौंवीं (Ninth) 2)  देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 1 जनवरी 2017 ने अपनी बेंचमार्क लैण्डिंग दर को 0.9% घटा दिया। माना जा रहा है कि SBI के इस कदम के बाद देश के अन्य बैंक भी अपनी ब्याज दर घटायेंगे। इस कटौती के बाद SBI की नयी बैंचमार्क लैण्डिंग दर क्या हो गई है? –  8.0% 3)  500 व 1000 रुपए के पुराने नोटों को प्रचलन से बाहर करने के निर्णय को अमली जामा पहनाने के उद्देश्य से राष्ट्रपति (President of India) ने जिस नए अध्यादेश (Ordinance) को अपनी मंजूरी प्रदान की, उसका नाम क्या है? –  निर्दिष्ट बैंक नोट (देनदारियों की समाप्ति) अध्यादेश, 2016 4)  किस उपक्रम को कैथोलिक सीरियन बैंक (Catholic Syrian Bank) में 51% हिस्सेदारी खरीदने की सैद्धांतिक अनुमति हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने प्रदान की है जिसके चलते