Skip to main content

Posts

Showing posts from November 18, 2016
1)  केन्द्र सरकार ने 16 नवम्बर 2016 को आधार-धारकों से जुड़ी तमाम जानकारियों तथा समस्याओं के लिए एक नया आधार (Aadhaar) टोल फ्री नम्बर शुरू कर दिया। यह नया नम्बर क्या है? –  1947 2)  भारत (India) और चीन (China) के बीच “हैण्ड-इन-हैण्ड” (Hand-in-Hand) के नाम से संचालित संयुक्त सैन्य प्रशि क्षण अभ्यास (Joint Military Training Exercise) का छठवाँ संस्करण 16 नवम्बर 2016 से भारत के किस स्थान पर शुरू हुआ? –  पुणे (Pune) 3)  रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने स्वदेशी तकनीक से निर्मित TAPAS 201 श्रेणी के मानवहीन वायुयान (Unmanned Aerial Vehicle – UAV) की पहली सफल उड़ान 16 नवम्बर 2016 को संचालित की। इस UAV को क्या नाम दिया गया है? –  रुस्तम-द्वितीय (Rustom-II) 4)  एशियाई विकास बैंक (ADB) तथा भारत सरकार ने गंगा नदी पर 9.8 किलोमीटर लम्बा नया पुल बनाने के लिए 50 करोड़ डॉलर ($500 million) के ऋण के लिए एक समझौता 15 नवम्बर 2016 को किया। देश का यह सबसे लम्बा नदी पुल कहाँ बनाया जायेगा? –  पटना (बिहार) 5)  विद्युत संयंत्रों द्वारा छोड़ी जाने वाली फ्लाई-ऐश (Fly-Ash) के निस्तारण के लिए नीति बनाने वाल