Skip to main content

Posts

Showing posts from January 30, 2017

28-30 जनवरी 2017 करेण्ट अफेयर्स

28-30 जनवरी 2017 करेण्ट  अफेयर्स 1)  एक दूरगामी प्रभाव वाले आदेश पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने 27 जनवरी 2017 को हस्ताक्षर किए जिसके तहत 7 मुस्लिम देशों के नागरिकों को अमेरिका में शरण लेने तथा यहाँ का वीज़ा हासिल क रने पर 90 दिन की अस्थाई रोक लगा दी। इस सूची में शामिल 7 देश कौन से हैं? –  इराक, सीरिया, ईरान, सूडान, लीबिया, सोमालिया और यमन 2)  अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स (Serena Williams) ने 28 जनवरी 2017 को टेनिस इतिहास कायम किया जब ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) के महिला एकल फाइनल में उन्होंने अपनी बड़ी बहन वीनस विलियम्स (Venus Williams) को पराजित कर अपने करियर का 23वाँ एक ल ग्राण्ड स्लैम खिताब जीत लिया। इस खिताबी जीत के साथ सेरेना टेनिस के ओपन युग की सबसे सफल खिलाड़ी बन गईं। उन्होंने किसके 22 खिताब जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ा? –  स्टेफी ग्राफ (Steffi Graf) 3 )  रोजर फेडरर (Roger Federer) ने वर्ष 2017 के ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) के पुरुष एकल फाइनल में 29 जनवरी 2017 को अपने चिर-प्रतिद्वन्दी राफेल नडाल (Rafael Nadal) को पराजित कर यह ख