Skip to main content

Posts

Showing posts from December 3, 2016

3 दिसम्बर 2016 करेण्ट अफेयर्स

3 दिसम्बर 2016 करेण्ट अफेयर्स 1)  भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने बैंकों के पास तरलता (liquidity) में हुई वृद्धि के चलते बाजार स्थिरीकरण योजना (Market Stabilization Scheme – MSS) के तहत जारी की जाने वाली प्रतिभूतियों (securities) की ऊपरी सीमा  को 2 दिसम्बर 2016 को बढ़ाकर 6 लाख करोड़ रुपए कर दिया। अभी तक यह सीमा कितनी थी? –  रु. 30,000 करोड़ 2)  दुनिया के चार शहरों ने 1 जनवरी 2016 को घोषणा की कि वे अपने यहाँ वर्ष 2025 तक डीज़ल-आधारित कारों व ट्रकों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगा देंगे। ये 4 शहर कौन से हैं? –  पेरिस, मैक्सिको सिटी, मैड्रिड और एथेंस 3)  तिब्बती बौद्ध मतावलंबियों के धर्म गुरू 17वें ग्वालवांग करमापा (17 th Gyalwang Karmapa) का क्या नाम है जिनकी नवम्बर-दिसम्बर 2016 में की गई अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) की यात्रा के चलते चीन के साथ भारत के सम्बन्ध प्रभावित होने की संभावना व्यक्त की जा रही है? –  उर्ग्येन ट्रिन्ले दोर्जे (Urgyen Trinley Dorje) 4)  क्राउन प्रिंस महा वजीरालोंगकोर्न (Crown Prince Maha Vajiralongkorn) 1 दिसम्बर 2016 को थाईलैण्ड (Thailand) के नए सम्राट