Skip to main content

Posts

Showing posts from November 15, 2016

हरियाणा राज्य में ख़ुशी की लहर

 सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) ने 10 नवम्बर 2016 को दिए अपने अहम आदेश में पंजाब सरकार को किस नहर (canal) का जल अपने पड़ोसी राज्य हरियाणा (Haryana) से साझा करने का निर्देश दिया? –  सतलज-यमुना लिंक नहर (Satluj-Yamuna Link Canal) विस्ता र:  एक दूरगामी प्रभाव वाले तथा महत्वपूर्ण फैसले में सर्वोच्च न्यायालय ने 10 नवम्बर 2016 को पंजाब राज्य सरकार को आदेश दिया कि वह सतलज-यमुना लिंक नहर (Satluj-Yamuna Link Canal) का जल हरियाणा (Haryana) के साथ साझा करे। उसने यह आदेश देते हुए पंजाब के विवादास्पद कानून Punjab Termination Agreement Act (PTAA) को भी अवैध करार दिया। –  सर्वोच्च के इस आदेश का जहाँ हरियाणा सरकार ने स्वागत किया वहीं पंजाब में इसके खिलाफ विरोध के स्वर बुलंद हुए। यहाँ तक की पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने भी इसको मानने से इंकार कर दिया। वहीं कांग्रेस इस आदेश के खिलाफ उग्र होते हुए दिखी जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह (Amrinder Singh) ने आरोप लगाया कि अकाली सरकार ने इस मामले की मजबूत पैरवी सर्वोच्च न्यायालय में नहीं की। उन्होंने अपनी अमृतसर लोकसभा सीट से इस्त