Skip to main content

Posts

Showing posts from April 17, 2017

1-15 APRIL CURRENT AFFAIRS

0)  राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 13 अप्रैल 2017 को गुड्स एण्ड सर्विस टैक्स (Goods and Service Tax – JST) को  लागू किए जाने से सम्बन्धित चार विधेयकों पर अपने हस्ताक्षर कर इन्हें वैधानिकता प्रदान कर दी। यह 4 विधेयक कौन से हैं जिनकी अंतिम स्वीकृति हासिल हो  जाने से 1 जुलाई 2017 से देश में GST युग के सूत्रपात का मार्ग प्रशस्त हो गया है? –  a) केन्द्रीय जीएसटी कानून, 2017 b) एकीकृत जीएसटी कानून, 2017 c) जीएसटी (राज्यों को हर्जाना) कानून, 2017 और d) केन्द्र शासित प्रदेश जीएसटी कानून 2017 1)  भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से सम्बन्धित किस प्रसिद्ध घटना की 100वीं वर्षगाँठ से सम्बन्धित कार्यक्रमों का आयोजन 10 अप्रैल 2017 से शुरू हुआ? –  चम्पारण आंदोलन (Champaran Movement) 2)  12 अप्रैल 2017 को प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सार्वजनिक तेल विपणन कम्पनियों (PSU oil marketing companies) ने 1 मई 2017 से तेल के मूल्य को प्रतिदिन निर्धारित (daily revision of fuel price) करने की पायलट परियोजना के लिए 6 शहरों का चयन किया है। ये 5 शहर कौन से हैं? –  पुड्डुचेरी, विशाखापट्टनम, उदयपुर, जमशेदपुर और च