Skip to main content

Posts

Showing posts from December 8, 2016

6-7 दिसम्बर 2016 करेण्ट अफेयर्स

Add caption एक  मात्र संगरिया का कोचिंग सस्थान जो आपको DAILY करेंट अफेयर्स  से जोड़े रखे  1)  तमिलनाडु (Tamil Nadu) की मुख्यमंत्री जे. जयललिता (J. Jayalalithaa) का 5 दिसम्बर 2016 को देर रात चेन्नई (Chennai) के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया। इस अस्पताल में उन्होंने पिछले 74 दिन तक जीवन के लिए संघर्ष किया था। जयललिता ने तमिलानाडु की मुख्यमंत्री की कमान 6 बार संभाली थी। वे पहली बार कब राज्य की मुख्यमंत्री बनी थीं? –  1991 में 2)  मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद किसे 6 दिसम्बर 2016 को तमिलनाडु (Tamil Nadu) का अगला मुख्यमंत्री (Chief Minister) बनाया गया? –  ओ. पन्नीरसेल्वम (O. Panneerselvam) 3)  इटली (Italy) के प्रधानमंत्री (Prime Minister) मेटियो रेंजी (Matteo Renzi) ने 5 दिसम्बर 2016 को क्यों अपने पद से इस्तीफा दे दिया? –  क्योंकि उनके द्वारा आहूत संवैधानिक संशोधन सम्बन्धी जनमत-संग्रह में देश की ; जनता ने उनका साथ नहीं दिया 4)  दिसम्बर 2016 के दौरान वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सितम्बर 2016 के दौरान भारत को हासिल होने वाले प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) ने कौन स