Skip to main content

Posts

Showing posts from February 14, 2017

12-13 फरवरी 2017 करेण्ट अफेयर्स

1)  भारत के पूँजी बाजार की नियामक संस्था भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) का नया अध्यक्ष (Chairman) किसे नियुक्त किया गया है? –  अजय त्यागी (Ajay Tyagi) 2)  हिन्दुस्तान मोटर्स (Hindustan Motors) ने अपने सुप्रसिद्ध कार ब्राण्ड “एम्बेसडर” (‘Ambassador’) को किस फ्रांसीसी ऑटोमोबाइल कम्पनी को बेचने की घोषणा 11 फरवरी 2017 को की? –  पुरज़ो एसए (Peugeot SA) 3)  भारत की उस उन्नत इन्टरसेप्टर मिसाइल (advanced interceptor missile) का क्या नाम है जिसका सफल परीक्षण 11 फरवरी 2017 को किया गया तथा जिसके चलते भारत अपने आस-पास एक सशक्त मिसाइल-रोधी सुरक्षा कवच बनाने की दिशा में आगे बढ़ गया है? –  “आश्विन” (‘Ashwin’) 4)  केन्द्र सरकार ने प्रतिरक्षा उत्पादों की खरीद की प्रक्रिया (defence procurement process) को दुरुस्त तथा पारदर्शी बनाने के लिए किस नई इकाई की स्थापना के प्रस्ताव को स्वीकार करने की बात कही है? –  प्रतिरक्षा खरीद संगठन (Defence Procurement Organisation – DPO) 5)  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के निर्देश पर काले-धन को सफेद करने के काम में लिप्त तमाम फर्जी कम्पनियों (