Skip to main content

Posts

Showing posts from October 21, 2016

21 अक्टूबर 2016 करेण्ट अफेयर्स

1)  भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के गवर्नर उर्जित पटेल (Urjit Patel) ने बैंक के केन्द्रीय बोर्ड (Central Board) की 20 अक्टूबर  2 016 को  हुई बैठक की अध्यक्षता की। यह बैठक किस शहर में आयोजित की गई, जहाँ इस महत्वपूर्ण बैठक के आयोजन का यह पहला मौका था? –  कानपुर (Kanpur) 2)  20 अक्टूबर 2016 को आईं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुरक्षा में सेंध लगने का आंदेशा होने के बाद देश के बैंकों ने लगभग 32 लाख डेबिट कार्डों (debit cards) को ब्लॉक करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटनाक्रम में शामिल सबसे प्रभावित 5 बैंक कौन से हैं? –  एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, येस बैंक और एक्सिस बैंक 3)  किस फुटबॉल क्लब ने 19 अक्टूबर 2016 को AFC कप के फाइनल में पहुँच कर इस प्रतिष्ठित लीग के फाइनल में पहुँचने वाले पहले भारतीय क्लब बनने का गौरव हासिल किया? –  बेंगलुरु एफसी (Bengaluru FC) 4)  अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) द्वारा 19 अक्टूबर 2016 को जारी वित्तीय पहुँच सर्वे (Financial Access Survey for 2016) के परिणामों के अनुसार भारत में वर्ष 2015 के दौरान वित्तीय पहुँच की क्या स्थिति तक? –  प्रति एक लाख व्य