Skip to main content

Posts

Showing posts from October 18, 2016

18 अक्टूबर 2016 करेण्ट अफेयर्स

1)  पाँच उभर रही आर्थिक महाशक्तियों के संगठन ब्रिक्स (BRICS) ने एक स्वतंत्र रेटिंग एजेंसी (independent rating agency) की स्थापना कर क्रेडिट रेटिंग में लिप्त विश्व की तीन सबसे बड़ी वैश्विक रेटिंग कम्पनियों का प्रभाव कम करने की घोषणा 16 अक्टूबर 2016 को की। यह तीन अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग एजेंसियाँ कौन सी हैं? –  एस एण्ड पी (S&P), फिच (Fitch) और मूडीज़ (Moody’s) 2)  वर्ष 2022 तक अंतरिक्ष में अपने स्थायी अंतरिक्ष केन्द्र स्थापित करने के अपने प्रयासों को तेज करते हुए चीन (China) ने 17 अक्टूबर 2016 को अपना अब तक का सबसे लम्बा मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन (longest-ever manned space mission) प्रक्षेपित किया। दो चीनी अंतरिक्ष यात्रियों को ले जाने वाले इस अंतरिक्ष मिशन का नाम क्या है? –  शेनझोऊ-11 (Shenzhou-11) 3)  अदृश्य मानी जाने वाली सरस्वती नदी (Saraswati River) की खोज के लिए केन्द्र सरकार द्वारा गठित एक समिति ने अपनी रिपोर्ट में पुष्टि कर दी है कि अभी तक मिथक (myth) मानी जाने वाली इस नदी का वास्तव में अस्तित्व था। इस सात-सदस्यीय समिति की अध्यक्षता किसने की? –  प्रो. के.एस. वल्दिया 4)  सेबी (S