Skip to main content

Posts

Showing posts from November 14, 2016

भारत-जापान परमाणु समझौता (Civil Nuclear Agreement)

1)  भारत (India) और जापान (Japan) ने 11 नवम्बर 2016 को एक ऐतिहासिक असैन्य परमाणु समझौता (Civil Nuclear Agreement) हस्ताक्षरित किया गया जिसके लिए पिछले 6 वर्षों से दोनों देश प्रयासरत थे। इस समझौते से जुड़ा सबसे महत्वपूर्ण तथा ऐतिहासिक तथ्य क्या है? –  जापान ने पहली बार किसी ऐसे देश के साथ परमाणु समझौता किया है जिसने परमाणु अप्रसार संधि (NPT) पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं विस्तार:  भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जापान यात्रा के दौरान 11 नवम्बर 2016 को राजधानी टोक्यो (Tokyo) में दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक असैन्य परमाणु समझौते को हस्ताक्षरित किया गया। इसके चलते जापान भारत को परमाणु रिएक्टर, ईंधन तथा सम्बन्धित प्रौद्यौगिकी का हस्तांतरण कर सकेगा। इस समझौते के दौरान प्रधानमंत्री मोदी (Nerendra Modi) तथा जापानी प्रधानमंत्री शिंजो एबी (Shinzo Abe) मौजूद थे। –  इस समझौते से जुड़ा सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि जापान ने पहली बार किसी ऐसे देश के साथ परमाणु समझौता किया है जिसने परमाणु अप्रसार संधि (Non-Proliferation Treaty – NPT) पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। भारत के शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्

13-14 नवम्बर 2016 करेण्ट अफेयर्स

13-14 नवम्बर 2016 करेण्ट अफेयर्स 1)  भारत के उस हॉकी प्रशासक का क्या नाम है जो 12 नवम्बर 2016 को अंतर्राष्ट्रीय हॉकी फेडरेशन (FIH) के अध्यक्ष (President) चु ने गए तथा इस पद को हासिल करने वाले पहले एशियाई बन गए? –  नरिन्दर बत्रा (Narinder Batra) 2)  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने 13 नवम्बर 2016 को मोपा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट (Mopa greenfield airport) की आधारशिला रखी। यह नया हवाई अड्डा किस राज्य में बना या जा रहा है? –  गोवा (Goa) 3)  न्यूज़ीलैण्ड (New Zealand) के किस शहर के पास 13 नवम्बर 2016 की मध्यरात्रि को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया जिसके बाद सुनामी (Tsunami) की चेतावनी जारी कर दी गई? –  क्राइस्टचर्च (Christchurch) 4)  उस कम्पनी का क्या नाम है जिसने नवम्बर 2016 के दौरान दुबई (Dubai) के यातायात प्राधिकरण के साथ एक समझौता किया है जिसके तहत बेहद अत्याधुनिक ट्यूब्स की श्रृंखला स्थापित कर इसमें 1,130 किमी. प्रति घण्टा गति से चलने वाली “पॉड्स” (pods) को चलाकर नागरिकों एवं सामान की आवाजाही की व्यवस्था की जायेगी? –  “हाइपरलूप वन” (‘Hyperloop One’) 5)  ब्रिटेन के लुइस हैमिल्टन (Lewis Hamilto