Skip to main content

Posts

Showing posts from December 19, 2016

18-19 दिसम्बर 2016 करेण्ट अफेयर्स

1)  17 दिसम्बर 2016 को किसे भारतीय सेना (Indian Army) का अगला प्रमुख (थलसेनाध्यक्ष) नियुक्त किया गया, जिसके बाद इस नियुक्ति को लेकर तमाम विवादों की शुरूआत भी हो गई क्योंकि दो वरिष्ठ अधिकारियों को लांघकर  यह नियुक्ति की गई? –  ले. जनरल बिपिन रावत (Lt. General Bipin Rawat) 2)  किसे 17 दिसम्बर  2016 को भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का अगला प्रमुख नियुक्त किया गया? –  एयर मार्शल बी.एस. धनोआ (Air Marshal B.S. Dhanoa) 3)  भारत की ब्राह्य खुफिया एजेंसी रिसर्च एण्ड एनालिसिस विंग (RAW) का नया प्रमुख किसे नियुक्त किया गया? –  अनिल धस्माना (Anil Dhasmana) 4)  दिव्यांगजनों का अधिकार विधेयक, 2016 को भारतीय संसद ने अपनी मंजूरी प्रदान कर दी जब पहले ही राज्यसभा से स्वीकृत इस विधेयक को 16 दिसम्बर 2016 को लोकसभा ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी। यह अधिनियम 1995 के विकलांग लोगों के अधिनियम का स्थान लेगा। इस नए विधेयक के तहत विकलांगों की कुल कितनी श्रेणियों को मान्यता प्रदान की गई है? –  21 5)  केन्द्र सरकार ने 16 दिसम्बर 2016 को नई आय घोषणा योजना की अधिसूचना आयकर कानून (द्वितीय संशोधन) अधिनियम,