Skip to main content

6-7 अक्टूबर 2017 करेण्ट अफेयर्स

Image result for ican
1) विश्व भर में परमाणु हथियारों को समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए वर्ष 2017 का शांति का नोबेल पुरस्कार (2017 Nobel Peace Prize) गैर-सरकारी संगठनों के किस गठबन्धन को देने कि घोषणा 6 अक्टूबर 2017 को की गई? – इंटरनेशनल कैम्पेन टू एबॉलिश न्यूक्लियर वेपन्स (ICAN)

2) वर्ष 2017 के साहित्य के नोबेल पुरस्कार के लिए किसे चुना गया है? – काज़ुओ इशिगुरो (Kazuo Ishiguro)


Image result for फीफा अंडर-17 विश्व कप3) भारत को पहली बार किसी विश्वस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेण्ट में खेलने का मौका 6 अक्टूबर 2017 को तब मिला जब फीफा अण्डर-17 विश्व कप (FIFA under-17 World Cup) का प्रारंभ भारत में हुआ। यह पहला मौका है जब भारत किसी FIFA  टूर्नामेण्ट का आयोजन कर रहा है। इस टूर्नामेण्ट के पहले मैच में भारत किसके खिलाफ खेला? – अमेरिका (USA)


Image result for रजनीश कुमार
4) देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India – SBI) का नया अध्यक्ष (Chairman) किसे नियुक्त किया गया है जो 6 अक्टूबर 2017 को इस पद से सेवानिवृत्त होने वाली अरुंधति भट्टाचार्य का स्थान लेंगे? – रजनीश कुमार (Rajnish Kumar)


 5) राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द (Ramnath Kovind) अपने राष्ट्रपतित्व काल की पहली विदेश यात्रा पर 4 अक्टूबर 2017 को किस देश में पहुंचे? – जिबूती (Djibouti)


संगरिया शहर का सर्वोच्च कोचिंग सस्थान
जो आपको DAILY करेंट अफेयर्स से जोड़े रखे

9680637029/9462825953

Comments

Popular posts from this blog

भारत के सबसे लम्बे एक्सप्रेसवे (India’s Longest Expressway)

1)  306 किमी. की लम्बाई व 6 लेन वाले भारत के सबसे लम्बे एक्सप्रेसवे (India’s Longest Expressway) का 21 नवम्बर 2016 को उद्घाटन किया गया। यह एक्सप्रेसवे है –  लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे (Luck n ow-Agra Expressway) विस्तार :  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की स्वप्न परियोजना लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे (Lucknow-Agra Expressway) का उद्घाटन 21 नवम्बर 2016 को उनके पिता तथा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) ने किया। यह उद्घाटन समारोह प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लगभग 50 किमी. दूर उन्नाव (Unnao) में आयोजित किया गया था जहाँ से यह एक्सप्रेसवे गुजरता है। देश के इस सबसे लम्बे 306 किमी. एक्सप्रेसवे को मात्र 22 माह के रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया है। –  इसके तैयार होने से जहाँ लखनऊ से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बीच लगने वाला समय वर्तमान 8-9 घण्टे से कम होकर मात्र 5 घण्टे रह जाने की आशा है वहीं इससे जाम की समस्या तथा कार्बन फुटप्रिंट भी कम होने की आशा व्यक्त की गई है। –  देश में पहली बार किसी एक्सप्रेसवे के उद्घाटन में भारतीय वायुसेना (IAF) के

10 जनवरी 2017 करेण्ट अफेयर्स

10 जनवरी 2017 करेण्ट अफेयर्स 1)  आयकर चोरी (IT evasion) तथा काले धन (black money) पर नकेल कसने के प्रयास के तहत केन्द्र सरकार ने 8 जनवरी 2017 को बैंकों को अपने सभी खाताधारकों के स्थायी खाता नंबर (PAN) किस तिथि तक हासिल करने का  महत्वपूर्ण आदेश जारी किया? –  28 फरवरी 2017 तक 2)  8 जनवरी 2017 को प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इक्विटी बाजार में उठापटक को ध्यान में रखते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने 31 मार्च 2017 को समाप्त हो रहे वित्तीय वर्ष के दौरान अपने इक्विटी निवेश के लक्ष्य (Equity Investment target) को घटाकर रु. 50,000 करोड़ कर दिया है। इस वित्तीय वर्ष का उसका पूर्व निर्धारित इक्विटी निवेश लक्ष्य क्या था? –  रु. 60,000 करोड़ 3)  आईआईटी खड़कपुर (IIT-Kharagpur) के उस पूर्व छात्र का क्या नाम है जिन्हें एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स एण्ड साइंसेज़ ने “टैक्निकल ऑस्कर” (‘Technical Oscar’) के नाम से लोकप्रिय अपना टैक्निकल एचीवमेण्ट अवार्ड प्रदान करने की घोषणा जनवरी 2017 के दौरान की? –  पराग हवलदार (Parag Havaldar) 4)  दिग्गज ऑ नलाइन रिटेल कम्पनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने अपने नए मुख्